मटिहानी बनेगा मॉडल : नरेंद्र

बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मटिहानी को मॉडल बनाने का भरोसा दिया है. गुरुवार को इलाके में लोगों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि काम करने वालों की अलग पहचान बनती है. चुनाव के समय भले ही परिस्थितियां बदलती हों, लेकिन आखिरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:41 AM

बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन से जदयू प्रत्याशी नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने मटिहानी को मॉडल बनाने का भरोसा दिया है.

गुरुवार को इलाके में लोगों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि काम करने वालों की अलग पहचान बनती है. चुनाव के समय भले ही परिस्थितियां बदलती हों, लेकिन आखिरी फैसला जनता को ही करना होता है. बोगो सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग जरूरी तौर पर मतदान करें. इधर, प्रत्याशी के समर्थन में नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में लोगों से मिलकर वोट देने का आह्वान किया.

जदयू नेता सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रूपसपुर, नया टोला, रचियाही, खोरमपुर, चकौर, सहजानंदनगर, मोहन ऐघु, संत नगर, चाणक्यनगर समेत अन्य जगहों पर लोगों से वाेट देने की अपील की. इस मौके पर गणेश राम चंद्रवंशी, फुलेना साह, शिवशंकर कुमार सिंह, मो जसीम, मो नूर आलम, मो फिरोज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version