लालू धृतराष्ट्र, पुत्र की गद्दी की चिंता

एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने भरा हुंकार भाजपा की सरकार बनने पर बिहार में बहेगी विकास की गंगा : मनोज तिवारी तेघड़ा : बिहार में इस बार परिवर्त्तन की बयार चल रही है. विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की बहुमत से सरकार बनेगी. उक्त बातें तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:44 AM

एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने भरा हुंकार

भाजपा की सरकार बनने पर बिहार में बहेगी विकास की गंगा : मनोज तिवारी
तेघड़ा : बिहार में इस बार परिवर्त्तन की बयार चल रही है. विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए की बहुमत से सरकार बनेगी. उक्त बातें तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामलखन सिंह के समर्थन में भक्तियोग पुस्तकालय, बरौनी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश जाति का जहर बोकर बिहार में एक बार फिर से जंगल राज वापस लाना चाहते हैं. जिसे यहां की जनता कभी सफल नहीं होने देगी.
मंत्री श्री सिंह ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि वे धृतराष्ट्र की तरह अपने पुत्र को गद्दी दिलाने के लिए महाभारत का न्योता दे रहे हैं. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा बिहार में शांति और अमन चैन का शासन स्थापित करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी. श्री तिवारी ने भाजपा के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी रामलखन सिंह को आशीर्वाद देकर पटना भेजने का काम करें. सभा की अध्यक्षता सुभाष प्रसाद सिंह ने की. मंच का संचालन ब्रजेश कुमार ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन डॉ जमैन सिंह ने किया. मौके पर निवर्तमान विधायक ललन कुंवर, आशुतोष पोद्दार, कृष्णमोहन पप्पू, प्रत्याशी रामलखन सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, विवेक गौतम, विकास कुमार, कृष्णनंदन सिंह, विवेकानंद सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version