लोगों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया
साहेबपुरकमाल : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में मानव शृंखला का आयोजन किया गया.
मौके पर रेलवे मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, शाहापुर के सैकड़ों बच्चे, जीविका परियोजना के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं साक्षरताकर्मियों ने मानव शृंखला के माध्यम से वोटरों को 12 अक्तूबर को होनेवाले चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर महात्मा गांधी जयंती की प्रतिमा पर प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी, बीडीओ मनोज कुमार आदि ने माल्यार्पण किया.
इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मो कैशर, इस्लाम, कृष्ण मुरारी संत, रणवीर कुमार रमण, जीविका परियोजना प्रखंड प्रबंधक विजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे.
नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के सामने जिला निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर मानव शृंखला बना कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ रोहित कुमार आदि मौजूद थे.गढ़पुरा.
जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गढ़पुरा प्रखंड में भी प्रखंड से लेकर पंचायतों तक उत्सवी माहौल दिखा. इस अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय, गढ़पुरा के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रह्मदेव प्रसाद, प्रधानाध्यापक रामाशीष प्रसाद सिंह, ललित रंजन झा आदि उपस्थित थे.
चेरिया बरियारपुर. प्रखंड मुख्यालय से शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार दास के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इस रैली में बीएलओ राजेश कुमार, अरुण कुमार, अभय कुमार, रंजीत कुमार, अशोक राम आदि उपस्थित थे.
भगवानपुर. मध्य विद्यालय, दादपुर में प्रधानाध्यापिका कुमारी शशि के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में स्कूली बच्चे, बीएलओ, स्वीप कर्मी व साक्षरताकर्मी शामिल हुए. अभियान के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया़ बीहट़ प्रथम चरण के मतदान की तिथि 12 अक्तूबर को है़
इसको लेकर शुक्रवार को बरौनी प्रखंड मुख्यालय परिसर में बरौनी, बीडीओ ओम राजपूत के नेतृत्व में मानव शृंखला बना कर जागरूकता रैली निकाली गयी. मानव शृंखला के दौरान छात्र, छात्राएं, स्थानीय दुकानदार एवं ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. इस मौके पर बीइओ रामविनोद मिश्र, रंजीत कुमार, नीलम कुमारी, बीआरपी मनोज कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.