राहुल गांधी सात को बछवाड़ा आयेंगे
बेगूसराय (नगर) : जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी परेश घनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक-से-अधिक संख्या में बछवाड़ा चलने की अपील की. बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा […]
बेगूसराय (नगर) : जिला कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी परेश घनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से अधिक-से-अधिक संख्या में बछवाड़ा चलने की अपील की.
बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा और पीएम मोदी पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ बोल कर लोकसभा के चुनाव में सत्ता पर काबिज होनेवाले भाजपा के लोग बिहार की सत्ता पर नजर टिकाये हुए हैं. जो कभी बिहार की जनता पूरा नहीं होने देगी.
इस बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, बिहार प्रदेश अनुसूचित जाति-जन जाति के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद विकल, पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के नेता चुनचुन राय,डॉ रजनीश कुमार समेत अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे.