बिहार का भविष्य तय करेगा विस चुनाव : चिराग
भगवानपुर : विधानसभा का चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा. लगातार पिछड़े राज्य की श्रेणी में शामिल बिहार एनडीए की जीत के बाद विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रणी भूमिका निभायेेगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा के एनडीए गंठबंधन के तहत लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह के समर्थन में सूर्यपुरा दुर्गामंदिर के मैदान में चुनावी सभा […]
भगवानपुर : विधानसभा का चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा. लगातार पिछड़े राज्य की श्रेणी में शामिल बिहार एनडीए की जीत के बाद विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रणी भूमिका निभायेेगी.
उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा के एनडीए गंठबंधन के तहत लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह के समर्थन में सूर्यपुरा दुर्गामंदिर के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहीं.
चिराग ने कहा कि बिहार में नीतीश और लालू का अनैतिक गंठबंधन कांग्रेस की मदद से फिर से शासन में आने का सपना देख रहा है. लोकसभा चुनाव की भांति इस बार के विधानसभा चुनाव में भी गंठबंधन प्रत्याशी को मुंह की खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं बची है.
शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के लिए बिहारी लोगों को बाहर जाना पड़ता है और वहां अपमानित होना पड़ता है. गंठबंधन दलों व नेताओं में वैचारिक व पारस्परिक विश्वास का अभाव है. उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से पार्टी के प्रत्याशी अरविंद सिंह बछवाड़ा के मान-सम्मान व हक की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रत्याशी श्री सिंह को आशीर्वाद देने की अपील की. इस मौके पर प्रत्याशी अरविंद सिंह,लोजपा जिला अध्यक्ष संजय पासवान, जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी, लोजपा प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह, भाजपा नेता संजय सिंह, सांसद राजीव अग्रवाल, अनिल पासवान, रामाश्रय पासवान समेत अन्य नेता उपस्थित थे.