बेगूसराय (नगर) : जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. हर दिन नक्सलियों द्वारा चिपकाये जा रहे परचे से पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ती जा रही है.
ज्ञात हो कि पहले वीरपुर, फिर तेघड़ा व बरौनी में नक्सलियों द्वारा परचा चिपकाया गया था. इसके बाद शहरी क्षत्रों में भी नक्सलियों ने दस्तक देते हुए वोट बहिष्कार का पोस्टर चिपका कर सनसनी फैला दी.
जानकारी के अनुसार शहर की कई जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर प्रशासन को चुनौती दी है. बताया जाता है कि शहर के अतिव्यस्तम चांदसी अस्पताल सहित कई दीवारों पर नक्सलियों के द्वारा वोट बहिष्कार से संबंधित पोस्टर चिपकाया गया है.
इस पोस्टर में वोट का बहिष्कार करें, पुलिस राज ध्वस्त करें, जनता की राज कायम करें सहित कई स्लोग्न लिखा है. इस घटना की खबर आग की तरह शहर में फैल गयी. पोस्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी. इस संबंध में पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है. लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है.