डिवाइडर पर चढ़ा ट्रक मची रही अफरा-तफरी
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित सुभाष चौक पर बने डिवाइडर पर रविवार की देर रात केला लदा ट्रक चढ़ गया, जिसके कारण उक्त ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि ट्रकचालक नशे की हालत में तेज गति से गाड़ी चला रहा […]
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित सुभाष चौक पर बने डिवाइडर पर रविवार की देर रात केला लदा ट्रक चढ़ गया,
जिसके कारण उक्त ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही अफरा-तफरी मच गयी. बताया जाता है कि ट्रकचालक नशे की हालत में तेज गति से गाड़ी चला रहा था. इसी दौरान सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर इस कदर चढ़ा दिया कि जोरदार आवाज के साथ ट्रक पलट गया. बताया जाता है कि रात काफी होने के कारण वहां लोग उपस्थित नहीं थे,
नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. ज्ञात हो कि आये दिन सुभाष चौक पर बने डिवाइडर पर अनियंत्रित वाहनचालकों के द्वारा गाड़ी को उसी पर चढ़ा दिया जाता है, जिससे लगातार उक्त स्थल पर बड़ी गाड़ियां पलटते रहती हैं.