एनडीए व महागंठबंधन को परास्त करेगा वाम दल

बलिया : सांप्रदायिक एनडीए और दूसरा लालू-नीतीश-कांग्रेस महागंठबंधन है, जो जनता को असली मुद्दे से हटा कर पुन: गद्दी पर आसीन होना चाहता है. दोनों गंठबंधनों के हाथ गरीबों के खून से सने हैं. उक्त बातें बलिया चमड़िया मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 2:41 AM
बलिया : सांप्रदायिक एनडीए और दूसरा लालू-नीतीश-कांग्रेस महागंठबंधन है, जो जनता को असली मुद्दे से हटा कर पुन: गद्दी पर आसीन होना चाहता है. दोनों गंठबंधनों के हाथ गरीबों के खून से सने हैं. उक्त बातें बलिया चमड़िया मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही महंगाई बढ़ गयी. लोगों की थाली से दाल गायब हो गयी. लोगों ने प्याज और रोटी खाकर दिन गुजारना चाहा, तो प्याज के दाम भी आसमान पर चले गये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध कर वापस कराया गया.
उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने न्याय के साथ विकास का वादा किया, लेकिन गरीबों को तीन डिसमिल जमीन नहीं मिल सकी. बंटाईदारों के लिए कोई कानूनी हक सरकार की ओर से नहीं मिला. उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version