शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जवानों ने निकाली बाइक रैली
शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जवानों ने निकाली बाइक रैली तसवीर2 – हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना करते एसपीबलिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इस्लाम के नेतृत्व में 55 बाइक से 110 बीएसएफ के जवान व पंजाब पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के लिए एसपी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर […]
शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जवानों ने निकाली बाइक रैली तसवीर2 – हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना करते एसपीबलिया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इस्लाम के नेतृत्व में 55 बाइक से 110 बीएसएफ के जवान व पंजाब पुलिस को क्षेत्र भ्रमण के लिए एसपी मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर एएसपी कुमार मयंक व सेना के जवानों के अधिकारी रविकांत राघव भी मौजूद थे. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग करें. इसी को लेकर सेना के जवानों को गश्त कराया गया है. इस दौरान जवानों ने क्षेत्र के नुरजमापुर, बरबीघी, सालेहचक, हुसैना, कसहा, बड़ी बलिया, रहाटपुर, बरियारपुर, फतेहपुर, पहाड़पुर, परमानंदपुर, गोखले नगर, विष्णुपुर, ताजपुर, भवानंदपुर, मधुसुदनपुर, लखमिनियां, बलिया बाजार आदि गांवों में भ्रमण कर सर्च अभियान चलाया.