सेवा करनेवाले को ही जनता देगी मौका : अरविंद
सेवा करनेवाले को ही जनता देगी मौका : अरविंद तसवीर-7-जनसंपर्क करते प्रत्याशी अरविंद सिंहभगवानपुर/बछवाड़ा. बछवाड़ा की धरती विकास के लिए आज भी किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सदन तक पहुंचनेवाले जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब तक सिर्फ विकास के नाम पर राजनीति की गयी है. इस […]
सेवा करनेवाले को ही जनता देगी मौका : अरविंद तसवीर-7-जनसंपर्क करते प्रत्याशी अरविंद सिंहभगवानपुर/बछवाड़ा. बछवाड़ा की धरती विकास के लिए आज भी किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सदन तक पहुंचनेवाले जनप्रतिनिधियों के द्वारा अब तक सिर्फ विकास के नाम पर राजनीति की गयी है. इस परिस्थिति में इस बार बछवाड़ा की धरती की सेवा करनेवालों को ही जनता मौका देगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में ही बछवाड़ा का संपूर्ण विकास होगा. जनसंपर्क के दौरान बछवाड़ा, मंसूरचक व भगवानपुर के कई प्रखंडों में सघन संपर्क लोगों से करते हुए क्षेत्र की तरक्की के लिए एक मौका देने की अपील की. उन्होंने गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-नीतीश मिल कर फिर से जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत में बिहार और बछवाड़ा की जनता पूरा नहीं होने देगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोजपा, भाजपा व रालोसपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.