विकास करनेवाले जनप्रतिनिधि को पहचान रही है जनता : विनय
विकास करनेवाले जनप्रतिनिधि को पहचान रही है जनता : विनय तसवीर10-जनसंपर्क करते प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार सिंहभगवानपुर/मंसूरचक /बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार कोई गलती करना नहीं चाह रहे हैं. इससे उसको अगले पांच वर्षों तक विकास के लिए छटपटाना पड़े. विकास करनेवाले को मतदाता अच्छी तरह से परख चुके हैं और […]
विकास करनेवाले जनप्रतिनिधि को पहचान रही है जनता : विनय तसवीर10-जनसंपर्क करते प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार सिंहभगवानपुर/मंसूरचक /बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता इस बार कोई गलती करना नहीं चाह रहे हैं. इससे उसको अगले पांच वर्षों तक विकास के लिए छटपटाना पड़े. विकास करनेवाले को मतदाता अच्छी तरह से परख चुके हैं और वैसे प्रत्याशी जो लोगों के दु:ख-दर्द में शामिल हो और विकास कार्य को धरातल पर उतारने का काम करें. उन्हें ही यहां की जनता इस बार मौका देगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार सिंह क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान कहीं. श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर अब तक बछवाड़ा में विकास कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है. प्रत्याशी श्री सिंह जनसंपर्क के दौरान अपने समर्थकों के साथ रूपसबाज, बछवाड़ा, चमथा, नारेपुर, धर्मपुर समेत अन्य जगहों पर मतदाताओं से सीधा संपर्क कर क्षेत्र की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर रानी देवी, कुमकुम कुमारी, प्रेमलता देवी, गायत्री देवी,सावित्री देवी समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी. वहीं दूसरी ओर युवाओं व महिलाओं की टोली के द्वारा भी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.