वाहन चेकिंग में डेढ़ लाख बरामद
साहेबपुरकमाल : प्रखंड क्षेत्र के बखड्डा पेट्रोल के समीप बुधवार को दोपहर में वाहन चेकिंग में पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है.
बाद में उदेन मार्केटिंग हाडविजन सर्विस लिमिटेड के खाताधारी से प्राप्त राशि साक्ष्य मिलने पर अधिकारी के आदेश पर कंपनी के संजू कुमार को वापस कर दिया गया. इसकी जानकारी सीओ मधुकर कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि उक्त राशि मोटरसाइकिल की डिक्की में रखा था.