पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,

बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा के मैदान से बेगूसराय व खगड़िया जिले के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे मोदी बेगूसराय (नगर) : आठ अक्तूबर को उलाव हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन के 12 बज कर 30 मिनट पर सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 8:27 PM

बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा के मैदान से बेगूसराय व खगड़िया जिले के एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे मोदी

बेगूसराय (नगर) : आठ अक्तूबर को उलाव हवाई अड्डा के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन के 12 बज कर 30 मिनट पर सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

सभा स्थल को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए बुधवार को दिन भर मीडियाकर्मियों व भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेताओं का आगमन होते रहा. पूरा शहर भाजपा के नेताओं से पट गया है.

तैयारी को लेकर उलाव हवाई अड्डा के मैदान में पत्रकारों से बात करते हुए रैली के संयोजक सह भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे.

उन्होंने कहा कि बेगूसराय और खड़गिया जिले से लाखों लोग भाग लेंगे. सभा में आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एवं पानी की किल्लत नही हो. इसकी भरसक व्यवस्था की गयी है. संयोजक श्री कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की बेगूसराय में यह सभा ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि दिन के 11 बजे से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आरंभ हो जायेगी, तब तक पार्टी के बड़े नेताओं का संबोधन होगा.

12 बज कर 30 मिनट में पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर लैंड हो जायेगा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयराम दास, हम के जिलाध्यक्ष मो हसन,रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, जिला मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश समेत अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version