साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में पप्पू यादव ने की चुनावी सभा
साहेबपुरकमाल : हमारी लड़ाई गरीबों का खून चूस कर अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले ठेकेदार और नेता के साथ-साथ दलालों के खिलाफ में है. बदहाल शिक्षा व्यवस्था, बेरोजगारी और बदहाली के खिलाफ है.
सत्ता में भागीदारी हुई, तो सबसे पहले 1990 के बाद अकूत संपत्ति अर्जित करनेवाले नेता और ठेकेदार की संपत्ति जांच करवा कर उसकी संपत्ति को जब्त कर गरीबों में बांट दिया जायेगा और लुटेरा को जेल भेज दिया जायेगा.
उक्त बातें साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र की विष्णुपुर आहोक पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय रजौड़ा में बुधवार को जन अधिकार पार्टी (लो) प्रत्याशी राजकुमार प्रसाद के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं.
उन्होंने बिहार में शासन करनेवाले नेता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी मिटाने, अच्छी शिक्षा व्यवस्था करने, अच्छी सड़क, बिजली की व्यवस्था, बेरोजगारों को रोजगार देने से किसने रोका था.
अब तक कुछ नहीं कर पाये. सांसद ने इस मौके पर यह कह कर सभी लोगों को चौंका दिया कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था ऐसा है कि बिहार के 8400 गांव में से 4600 गांव में आज भी मिडिल स्कूल नहीं है. मात्र 4.2 शिक्षक ही बहाल है.
सभा की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर नूर मोहम्मद मेदनी, प्रत्याशी मनोज कुमार प्रसाद, विजय कुमार शर्मा, अंजय कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.