profilePicture

जनता के चेहरे पर मुस्कान के बगैर हिंदुस्तान की तरक्की नहीं : राहुल

बछवाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मोदी पर राहुल गांधी ने बोला जोरदार हमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 12:04 AM

बछवाड़ा में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मोदी पर राहुल गांधी ने बोला जोरदार हमला

बछवाड़ा/मंसूरचक/भगवानपुर : आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाये बगैर हिंदुस्तान की तरक्की संभव नहीं है. नरेंद्र मोदी की सरकार कॉरपोरेट घरानों व शूट-बूटवालों के साथ है.
गरीब किसानों के साथ नहीं है. बिहार से ही सिर्फ नहीं केंद्र से भी इस एनडीए की सरकार को हटाना है. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ठाकुरवाड़ी मैदान में गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी रामदेव राय के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहीं.
श्री गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान विदेश से काला धन लाने की बात कह कर हर बैंक के खाते में 15 लाख रुपया जमा करने की बात कहीं थी वह संभव नहीं हो सका. राहुल ने कहा कि मोदी जी अंबानी जैसे लोगों के साथ बैठते हैं.
राहुल ने पूछा कि क्या नरेंद्र मोदी की तसवीर किसी किसान, गरीब, रिक्शाचालक के साथ हिंदुस्तान के लोग शायद नहीं देखे होंगे. राहुल ने कहा कि हम हिंदुस्तान के किसान, गरीब, छात्र, नौजवान, रिक्शा, टमटम, टेंपोचालकों के ज्ञान पर भरोसा रखते हैं. मोदी जी के पास विदेश जाने के अलावे इन लोगों का सुनने का वक्त नहीं है.
उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण प्याज, दाल, टमाटर हर घर से जुदा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी सिर्फ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने, झगड़ा लगाने की साजिश रचते रहते हैं. राहुल ने कहा कि महागंठबंधन का मकसद बिहार का विकास है.
नीतीश कुमार बिहार को सही रास्ते पर ले जाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर जगह से सफाया कर दिल्ली में प्रधानमंत्री को हटायेंगे. इस मौके पर उन्होंने जिले की सभी सात सीटों पर महागंठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की. सभा की अध्यक्षता परवेज घनानी एवं संचालन तरुण कुमार ने किया.
सभा को प्रत्याशी रामदेव राय, अमिता भूषण के अलावे गंठबंधन के अन्य प्रत्याशी उपस्थित थे. सभा को हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी, बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी, विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, डॉ दिलीप चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्षा शांति स्वामी, अभय कुमार सार्जन, राजद जिलाध्यक्ष अशोक यादव समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version