बेटा बन कर लोगों की कर रहा हूं सेवा : अरविंद

बेटा बन कर लोगों की कर रहा हूं सेवा : अरविंद तसवीर30- जनसंपर्क करते प्रत्याशी अरविंद सिंहमंसूरचक /बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. इस दौरान प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि गत 15 वर्षों से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक बेटा बन कर क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

बेटा बन कर लोगों की कर रहा हूं सेवा : अरविंद तसवीर30- जनसंपर्क करते प्रत्याशी अरविंद सिंहमंसूरचक /बछवाड़ा. बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. इस दौरान प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा कि गत 15 वर्षों से बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक बेटा बन कर क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं. मुझे विश्वास है कि इस बार के चुनाव में जनता अवश्य मजदूरी देगी. जनसंपर्क के दौरान गंठबंधन के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू-नीतीश के द्वारा एक बार फिर से बिहार में जंगलराज लाने की तैयारी की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत में बिहार और बछवाड़ा की जनता पूरा होने नहीं देगी. इस मौके पर प्रत्याशी क्षेत्र के दादुपुर, रूपसबाज, लखनपुर, वनवारीपुर समेत अन्य जगहों पर सघन जनसंपर्क चला कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर प्रत्याशी के साथ सुरेश राय, मुकेश राय, शंभु राय, राजीव रंजन, सुधीर राय, बम सिंह, सुरेंद्र दास समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.