झूठा आश्वासन देनेवाले नेताओं को सबक सिखायेगी जनता : अमिता

झूठा आश्वासन देनेवाले नेताओं को सबक सिखायेगी जनता : अमिता तसवीर-25- जनसंपर्क करते प्रत्याशी अमिता भूषणबेगूसराय (नगर). बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. प्रत्याशी ने कहा कि झूठा आश्वासन देनेवालों को इस बार जनता सबक सिखायेगी. प्रत्याशी ने शहर के वार्ड संख्या 42, प्रोफेसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 6:30 PM

झूठा आश्वासन देनेवाले नेताओं को सबक सिखायेगी जनता : अमिता तसवीर-25- जनसंपर्क करते प्रत्याशी अमिता भूषणबेगूसराय (नगर). बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के गंठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. प्रत्याशी ने कहा कि झूठा आश्वासन देनेवालों को इस बार जनता सबक सिखायेगी. प्रत्याशी ने शहर के वार्ड संख्या 42, प्रोफेसर कॉलोनी, पटेल चौक से विष्णु सिनेमा तक सघन जनसंपर्क कर बिहार की तरक्की के लिए गंठबंधन के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान जदयू नेता राजेश कुमार, महेश राय, अशोक पासवान, प्रो अनिता सिंह, प्रभा सिन्हा, चितरंजन पोद्दार, मो मुन्ना, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार जीबू समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. इधर सांख में आयोजित बैठक में रामबालक तांती, झरीलाल तांती, मंटून तांती, अमरजीत यादव, शंभु महतो, नवीन साह, छोटन साह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी एवं मेयर संजय सिंह के नेतृत्व में बेगूसराय नगर निगम के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ सभा का आयोजन कर बेगूसराय की तरक्की के लिए वोट मांगा गया.

Next Article

Exit mobile version