पीएम मोदी की सभा को लेकर टेलीविजन से चिपके रहे लोग
पीएम मोदी की सभा को लेकर टेलीविजन से चिपके रहे लोग बेगूसराय (नगर) : एक तरफ नरेंद्र मोदी की चुनाव सभा उलाव हवाई अड्डे पर हो रहा था, तो दूसरी तरफ बेगूसराय शहर की सड़कों पर आवागमन शांत था. जो लोग मैदान तक नहीं पहुंच पाये थे वे लोग जगह-जगह पर टेलीविजन से चिपके थे. […]
पीएम मोदी की सभा को लेकर टेलीविजन से चिपके रहे लोग
बेगूसराय (नगर) : एक तरफ नरेंद्र मोदी की चुनाव सभा उलाव हवाई अड्डे पर हो रहा था, तो दूसरी तरफ बेगूसराय शहर की सड़कों पर आवागमन शांत था.
जो लोग मैदान तक नहीं पहुंच पाये थे वे लोग जगह-जगह पर टेलीविजन से चिपके थे. अमूमन शहर के क्लिनिकों में लगे टेलीविजन पर रोगी सहित चिकित्साकर्मी व व्यवसायियों की दुकान पर खरीदारी के बदले लोग टेलीविजन पर मोदी को सुन रहे थे.
शहर के कई होटलों में बड़े एलइडी टीवी पर लोग मोदी के चुनावी संबोधन सुन कर तालियां बजा रहे थे. बेगूसराय का बस स्टैंड वीरान पड़ा था. न कोई गाड़ी, न कोई सवारी, हर गाड़ी और शहर में कचहरी, समाहरणालय, विद्यालय, महाविद्यालय आज बिल्कुल शांत था. दरअसल इस दौरान अपने रोजगार पर कम मोदी के भाषण पर ज्यादा ध्यान था.