साफ होगा जदयू का पत्ता : गिरिराज

बछवाड़ा (बेगूसराय) . 27 अक्तूबर को भाजपा द्बारा पटना में आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कहते हुए पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर मुसलमानों को गुमराह का भाजपा को बदनाम करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2013 11:19 PM

बछवाड़ा (बेगूसराय) . 27 अक्तूबर को भाजपा द्बारा पटना में आयोजित हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार में शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कहते हुए पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी धर्म के नाम पर मुसलमानों को गुमराह का भाजपा को बदनाम करने की साजिश रच रही है. भाजपा के शासन काल में और कांग्रेस के शासन काल में देश में कितने दंगे हुए यह सबको मालूम है. उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए ईमानदारीपूर्वक काम करने की सलाह दी. श्री सिंह ने नीतीश पर प्रहार करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू का पत्ता साफ हो जायेगा. कुंदन सिंह ने कहा कि हुंकार रैली अब तक की रैली से बड़ी साबित होगी. इसलिए घर-घर जाकर लोगो से संपर्क करना होगा. भाजपा नेता अर¨वद कुमार सिंह ने कार्यकत्र्ताओ को एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आह्वान किया. बैठक में सुधीर राय मुन्ना, सुनील सिंह,नवीन ईश्वर, जैलेंद्र सिंह ,प्रेम शंकर राय, वियज राय, ब्रदी चौधरी समेत सैकड़ो कार्यकत्र्ता उपस्थित थे. मंच संचालन का कार्य दीपक प्रसाद सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version