स्मार्ट सिटी, नहीं स्मार्ट गांव चाहिए : लालू

स्मार्ट सिटी, नहीं स्मार्ट गांव चाहिए : लालू तसवीर-सभा को संबोधित करते लालू प्रसादतसवीर-32 लालू के रहते आरक्षण कभी समाप्त नहीं हो सकता खोदाबंदपुर. बिहार में स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए. यहां के शोषित पीड़ित दलित, उपेक्षित लोगों का विकास चाहिए, न कि हवाई घोषणाओं की सरकार. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पनसल्ला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:32 PM

स्मार्ट सिटी, नहीं स्मार्ट गांव चाहिए : लालू तसवीर-सभा को संबोधित करते लालू प्रसादतसवीर-32 लालू के रहते आरक्षण कभी समाप्त नहीं हो सकता खोदाबंदपुर. बिहार में स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए. यहां के शोषित पीड़ित दलित, उपेक्षित लोगों का विकास चाहिए, न कि हवाई घोषणाओं की सरकार. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय पनसल्ला में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी महाभारत का बिगुल बज चुका है. एक ओर नरेंद्र मोदी की कौरवी सेना डटी है. वहीं दूसरी ओर गरीब-गुरबों कोल मिलों की पांडवी सेना खड़ी है. उन्होंने कहा कि यह बिहार का चुनाव बल्कि समूचे देश का चुनाव है. इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. नीतीश व लालू दोनों पिछड़े वर्ग के इकट्ठे होने से दिल्ली घबरा रही है. आरएसएस के इशारे पर भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है लेकिन लालू के रहते यह कभी संभव नहीं है. उन्होंने बिहार के चतुर्दिक विकास के लिए महागंठबंधन का हाथ मजबूत करने की अपील की. मौके पर चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट के महागंठबंधन प्रत्याशी कुमारी मंजु वर्मा को विजयी बनाने की अपील की. अध्यक्षता रामनरेश आजाद ने की. संचालन मो रइस आलम ने किया. सभा को पंकज सिंह, प्रत्याशी मंजू वर्मा, मो सनाउल्लाह, ब्रजनंदन यादव, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version