कई अपनों से बिछड़े, मोटरसाइकिल की चोरी
कई अपनों से बिछड़े, मोटरसाइकिल की चोरी बेगूसराय (नगर). उलाव हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण शुरू होने से पहले ही एक महिला बेहोश हो गयी. प्रचंड गरमी के कारण वह भीड़ में ही लुढ़क गयी. वहीं दूसरी ओर कई बच्चे परिजन से बिछुड़ गये. सहुरी की आठ वर्षीया पुत्री शिवानी, विशनपुर का अनमोल, […]
कई अपनों से बिछड़े, मोटरसाइकिल की चोरी बेगूसराय (नगर). उलाव हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण शुरू होने से पहले ही एक महिला बेहोश हो गयी. प्रचंड गरमी के कारण वह भीड़ में ही लुढ़क गयी. वहीं दूसरी ओर कई बच्चे परिजन से बिछुड़ गये. सहुरी की आठ वर्षीया पुत्री शिवानी, विशनपुर का अनमोल, केशावे का संजय अपने परिजन से बिछुड़ गये थे. वहीं मकरदही निवासी राजीव कुमार की सीडी डाउन मोटरसाइकिल की चोरी होने की सूचना है.