छत का छज्जा गिरने से दब कर मजदूर की मौत
छत का छज्जा गिरने से दब कर मजदूर की मौत बलिया. थाना क्षेत्र के इस्लामपुर पोखरिया में छत के छज्जा गिरने से दब कर गुरुवार की सुबह मो रिजवान के 30 वर्षीय पुत्र मो असलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त युवक अपने नये घर में […]
छत का छज्जा गिरने से दब कर मजदूर की मौत बलिया. थाना क्षेत्र के इस्लामपुर पोखरिया में छत के छज्जा गिरने से दब कर गुरुवार की सुबह मो रिजवान के 30 वर्षीय पुत्र मो असलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया गया कि उक्त युवक अपने नये घर में पानी पटा रहा था कि पिलर सहित छज्जी गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की पुष्टि मुखिया पंकज साह ने की है.