पीएम ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : शरद
बलिया में शरद यादव ने भाजपा व एनडीए पर साधा निशाना बलिया (बेगूसराय) : बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही है. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. सभी केंद्रीय मंत्री को चुनाव प्रचार के लिए लगाये हुए हैं. एनडीए के प्रत्याशी को नहीं हराया, तो बिहार मुश्किल में पड़ जायेगा. उक्त बातें […]
बलिया में शरद यादव ने भाजपा व एनडीए पर साधा निशाना
बलिया (बेगूसराय) : बिहार का चुनाव केंद्र सरकार लड़ रही है. भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. सभी केंद्रीय मंत्री को चुनाव प्रचार के लिए लगाये हुए हैं. एनडीए के प्रत्याशी को नहीं हराया, तो बिहार मुश्किल में पड़ जायेगा.
उक्त बातें बलिया चमडि़या मैदान में गुरुवार को महागंठबंधन की चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के आये 17 माह हो गये. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में किये वायदे को पूरा नहीं कर सके. बेरोजगारी दूर नहीं हुई. कालाधन वापस नहीं लाया गया. केंद्र सरकार की इस नीति के विरोध में सोनिया गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद मिल कर महागंठबंधन बनाया है. जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. नीतीश सरकार के शासनकाल में बिहार का विकास है. उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है
वहीं सांसद गुलाम रसूल बलियाबी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ घोषणा करनेवाली पार्टी है. मौके पर महागंठबंधन प्रत्याशी श्रीनारायण यादव के समर्थन मे वोट देने की अपील की. सभा की अध्यक्षता रामप्रवेश सिंह एवं मोती लाल यादव ने संयुक्त रूप से की. मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नंद कुमार, मृत्युंजय कुमार, मो अब्दुल्लाह, नवल कुमार, विकास पासवान, डबलू झा आदि उपस्थित थे.