चालक की मौत के बाद प्रखंड परिसर में हंगामा

चालक की मौत के बाद प्रखंड परिसर में हंगामा साहेबपुरकमाल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में चुनाव को लेकर खड़ी जीप की छत पर सोया चालक खरहट निवासी सुधीर यादव का 28 वर्षीय पुत्र बमबम यादव लुढ़क कर जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

चालक की मौत के बाद प्रखंड परिसर में हंगामा साहेबपुरकमाल. प्रखंड मुख्यालय परिसर में चुनाव को लेकर खड़ी जीप की छत पर सोया चालक खरहट निवासी सुधीर यादव का 28 वर्षीय पुत्र बमबम यादव लुढ़क कर जमीन पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की रात हुई घटना की सूचना मिलते ही अन्य वाहनों के चालकों और ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव भी घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. थानाप्रभारी रंजीत रंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.