बछवाड़ा में बदलेगा माहौल : कंगन
बछवाड़ा में बदलेगा माहौल : कंगन तसवीर-2-जनसंपर्क करते कंगनमंसूरचक /भगवानपुर. वर्षों से बछवाड़ा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है. बिहार सरकार विकास के बदले घर-घर में शराब की दुकान खुलबा कर युवा वर्गों की सेहत को बरबाद करने का काम कर रही है. आज स्थिति यह है कि विकास के लिए लोग टकटकी […]
बछवाड़ा में बदलेगा माहौल : कंगन तसवीर-2-जनसंपर्क करते कंगनमंसूरचक /भगवानपुर. वर्षों से बछवाड़ा की धरती विकास के लिए छटपटा रही है. बिहार सरकार विकास के बदले घर-घर में शराब की दुकान खुलबा कर युवा वर्गों की सेहत को बरबाद करने का काम कर रही है. आज स्थिति यह है कि विकास के लिए लोग टकटकी लगाये हुए हैं. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष कुमार कंगन क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान कहीं. श्री कंगन ने कहा कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहनेवाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा. जनसंपर्क के दौरान समाजवादी चिंतक विजय कुमार ईश्वर ने कहा कि हर एक लोगों के आंखों का आंसू पोछने का काम कंगन ने किया है. इस मौके पर चुन्ना सिंह, मिंकू सिंह, मुकेश कुमार, हेमंत साहू, सरोज कुमार समेत बड़ी संख्या में समर्थकों ने जनसंपर्क कर कंगन के लिए मतदाताओं से मिल कर आशीर्वाद मांगा.