समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है मटिहानी विस क्षेत्र : सर्वेश

समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है मटिहानी विस क्षेत्र : सर्वेश तसवीर-1-जनसंपर्क करते प्रत्याशी सर्वेश कुमारबेगूसराय (नगर). 1977 में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र गठित होने के बाद से अब तक समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है. उक्त बातें मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान एनडीए के भाजपा प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है मटिहानी विस क्षेत्र : सर्वेश तसवीर-1-जनसंपर्क करते प्रत्याशी सर्वेश कुमारबेगूसराय (नगर). 1977 में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र गठित होने के बाद से अब तक समस्याओं के जाल में फंसा हुआ है. उक्त बातें मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के कई हिस्सों में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने क्षेत्रीय समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि गंगा के कटाव और विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्याएं दिनों-दिन विकराल होती जा रही है. गंगा पार शाम्हो दियारे के लोगों का जिला मुख्यालय तक आवागमन दुरूह है. आमजन काफी परेशानी झेल रहे हैं. श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाह रही है. आम जनता व मतदाता सूबे में एक ठोस व स्थिर सरकार चाहती है. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो मटिहानी विधानसभा क्षेत्र आनेवाले समय में मॉडल विस क्षेत्र के रूप में प्रस्तुत होगा.

Next Article

Exit mobile version