बछवाड़ा का होगा पूर्ण विकास : अरविंद

बछवाड़ा का होगा पूर्ण विकास : अरविंद सवीर- जनसंपर्क करते प्रत्याशीतसवीर-4भगवानपुर/बछवाड़ा. बछवाड़ा की धरती विकास के लिए आज भी किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस परिस्थिति में इस बार बछवाड़ा की धरती की सेवा करनेवालों को ही जनता मौका देगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM

बछवाड़ा का होगा पूर्ण विकास : अरविंद सवीर- जनसंपर्क करते प्रत्याशीतसवीर-4भगवानपुर/बछवाड़ा. बछवाड़ा की धरती विकास के लिए आज भी किसी उद्धारक की बाट जोह रही है. चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. इस परिस्थिति में इस बार बछवाड़ा की धरती की सेवा करनेवालों को ही जनता मौका देगी. उक्त बातें बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह क्षेत्र में सघन जनसंपर्क चलाने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में ही बछवाड़ा का संपूर्ण विकास होगा. जनसंपर्क के दौरान बछवाड़ा, मंसूरचक व भगवानपुर के कई प्रखंडों में सघन संपर्क लोगों से करते हुए क्षेत्र की तरक्की के लिए एक मौका देने की अपील की. उन्होंने गंठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-नीतीश मिल कर फिर से जंगलराज की वापसी करना चाहते हैं. इस मौके पर रावणेश्वर मिश्रा,सुग्गन गुप्ता, संजय पासवान,मालिक पोद्यार, संतोष पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोजपा, भाजपा व रालोसपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version