साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में होगा चौंकानेवाला परिणाम : विवेक
साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में होगा चौंकानेवाला परिणाम : विवेक तसवीर- जनसंपर्क करते प्रत्याशी सुरेंद्र विवेकसाहेबपुरकमाल. साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यहां के लोग अब विकास के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना चुके हैं. अब हवा-हवाई में काम करनेवाले लोगों के लिए कहीं जगह नहीं […]
साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में होगा चौंकानेवाला परिणाम : विवेक तसवीर- जनसंपर्क करते प्रत्याशी सुरेंद्र विवेकसाहेबपुरकमाल. साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यहां के लोग अब विकास के आधार पर अपना प्रतिनिधि चुनने का मन बना चुके हैं. अब हवा-हवाई में काम करनेवाले लोगों के लिए कहीं जगह नहीं है. उक्त बातें साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र विवेक ने सघन जनसंपर्क करने के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि साहेबपुरकमाल विस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां तक बिजली व सड़क नहीं पहुंच पायी है. उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को आश्वस्त किया कि अगर आपका आशीर्वाद मिला, तो बलिया और साहेबपुरकमाल का इलाका सूबे में विकास के लिए चर्चित होगा. प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान, बलिया, पोखड़िया, सनहा, परोड़ा,आहोक के अलावे अन्य कई क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा.