चुनाव सामग्री के साथ स्कॉर्पियो जब्त

चुनाव सामग्री के साथ स्काॅर्पियो जब्त बखरी. बगैर आदेश के चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के आरोप में परिहारा ओपी पुलिस ने एक स्काॅर्पियो पर अलौली विधानसभा... क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के नाम से छपी 495 पीस कैलेंडर के साथ बेला सिमरी खगड़िया निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र कुंदन कुमार सहनी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 6:30 PM
चुनाव सामग्री के साथ स्काॅर्पियो जब्त बखरी.

बगैर आदेश के चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के आरोप में परिहारा ओपी पुलिस ने एक स्काॅर्पियो पर अलौली विधानसभा

क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी पशुपति कुमार पारस के नाम से छपी 495 पीस कैलेंडर के साथ बेला सिमरी खगड़िया निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र कुंदन कुमार सहनी को हिरासत में लिया गया है. इस बाबत आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बखरी थाना कांड संख्या 244/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.