बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी : सुषमा
बिहार के विकास के लिए एनडीए की सरकार जरूरी : सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज बखरी विस क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना गढ़पुरा : बिहार के विकास के लिए गंठबंधन की सरकार का बनना जरू री है. इसके लिए आप सबों को […]
गढ़पुरा : बिहार के विकास के लिए गंठबंधन की सरकार का बनना जरू री है. इसके लिए आप सबों को पूरी ताकत लगा देनी है. उक्त बातें बखरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रामानंद राम के समर्थन में गढ़पुरा के बिहार केशरी डॉ श्रीकृष्ण स्मारक इंटर महाविद्यालय के रंगमंच से केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहीं.
उन्होंने कहा कि जदयू का गंठबंधन टूट जाने के बाद नीतीश कुमार की बुद्धि बदल गयी है. बिहार में विकास के लिए राजनीतिक स्थिरता जरूरी है.
इसलिए विकास और स्थिरता के नाम पर वोट मांगने आयी हूं. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपने अंदाज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 11 हजार वोल्ट के सरकार आपहीं लोगन के प्रयास से जबही से दिल्ली में बनला बा तबही से बिहार में नीतीश कुमार व लालू प्रसाद के ट्रांसफॉर्मर जल गईल बा. श्री रूडी ने लालू व नीतीश को लेप्स दवा बताया.
इस मौके पर दोनों केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशी रामानंद राम को आशीर्वाद देने की अपील की. इस मौके पर पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, हम के जिलाध्यक्ष मो अहसन, छत्तीसगढ़ भाजपा महामंत्री शिवरतन शर्मा, विधायक संतोष वापना समेत अन्य कई नेताओं ने संबोधित किया.
सभा की अध्यक्षता पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह बाबा एवं मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद झा ने किया़ श्री बाबू का स्मृति चिह्न नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के महासचिव राजीव कुमार ने दोनों मंत्री को भेंट की. इस मौके पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि साव साल की केंद्र की सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री जन-धन योजना, पीएम दुर्घटना योजना समेत अन्य कई योजनाओं के माध्यम से देश की जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया जा रहा है.