देश को है कुशल नेतृत्व की जरूरत

बरौनी (बेगूसराय) . पड़ोसी देशों को सबक सिखाने तथा देश की मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. ये बातें हुंकार रैली को लेकर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहीं. कहा कि भारत को मोदी जैसे कुशल नेतृत्व क्षमता की जरूरत है. नुक्कड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 11:11 PM

बरौनी (बेगूसराय) . पड़ोसी देशों को सबक सिखाने तथा देश की मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. ये बातें हुंकार रैली को लेकर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहीं. कहा कि भारत को मोदी जैसे कुशल नेतृत्व क्षमता की जरूरत है. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता स्थानीय भाजपा विधायक ने की. सभा को भाजपा के कई स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया. सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने लोगों से हुंकार रैली में शिरकत कर ऐतिहासिक बनाने की अपील की. इस अवसर पर अमरेश नारायण शर्मा, कुंदन सिंह, बसंत कुमार, सोनू कुमार सहित भाजपा के कई नेता और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version