इंटर में नामांकन की तीसरी सूची जारी
इंटर में नामांकन की तीसरी सूची जारी बेगूसराय (नगर). एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय में इंटर नामांकन के लिए तीसरी सूची जारी कर दी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो रमेश सिंह ने बताया कि इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया गया है. नामांकन […]
इंटर में नामांकन की तीसरी सूची जारी बेगूसराय (नगर). एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय में इंटर नामांकन के लिए तीसरी सूची जारी कर दी गयी है. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो रमेश सिंह ने बताया कि इंटर के तीनों संकाय कला, वाणिज्य व विज्ञान के लिए कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिया गया है. नामांकन 16 और 17 अक्तूबर को लिये जायेंगे. कला सामान्य के लिए 48.4, बीसी 35, इबीसी 47.2, एससी 45.6, साइंस मैथ सामान्य 71.2, बीसी 68.2, बीसी महिला 50.8, इबीसी 71, एससी 65.2, साइंस बायो के लिए सामान्य 65.6, बीसी 65.2, बीसी महिला 63.2, इबीसी 65.2, एससी के लिए 63.4 प्रतिशत अंक तय किये गये हैं.