सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक

सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर स्थित ऐलेक्सिया हास्पिटल के पास बीती शाम एक मिनी ट्रक पलट गया. इससे उक्त ट्रक पर सवार चार घायल गंभीर रूप से हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल, एक की हालत नाजुक नीमाचांदपुरा. सिंघौल ओपी क्षेत्र के अमरौर स्थित ऐलेक्सिया हास्पिटल के पास बीती शाम एक मिनी ट्रक पलट गया. इससे उक्त ट्रक पर सवार चार घायल गंभीर रूप से हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों का इलाज के लिए ऐलेक्सिया हास्पिटल में भरती कराया गया. उक्त घायलों में दरभंगा जिले के बेनीपुर निवासी रंजीत तांती, नीरज तांती तथा समस्तीपुर जिला निवासी विश्वनाथ राय और अमीरी शर्मा शामिल हैं. हास्पिटल में इलाज के उपरांत तीन लोग सुरक्षित बताये जो रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति अमीरी शर्मा अब भी मौत से जूझ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उसकी जिंदगी बचाने के लिए पुरजोर मेहनत की जा रही है. सिंघौल ओपी प्रभारी चंद्रमणि भी उक्त हास्पिटल पहुंचे और घायलों से हालचाल पूछा. साथ ही साथ हास्पिटल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या से भी घायलों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार उक्त मिनी ट्रक सिमरिया जा रहा था. इसी दौरान एनएच 31 पर ही पलट गयी. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना की पुष्टि सिंघौल ओपी अध्यक्ष ने की है.

Next Article

Exit mobile version