टायर जला कर जताया विरोध

टायर जला कर जताया विरोधशव के साथ किया प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की लोग कर रहे थे मांग मंसूरचक . प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के बाद क्षेत्र में आक्रोश भड़क उठा है. जैसे ही शिक्षक की हत्या की खबर लोगों को मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

टायर जला कर जताया विरोधशव के साथ किया प्रदर्शन, अपराधियों की गिरफ्तारी की लोग कर रहे थे मांग मंसूरचक . प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के द्वारा गोली मार कर हत्या कर देने के बाद क्षेत्र में आक्रोश भड़क उठा है. जैसे ही शिक्षक की हत्या की खबर लोगों को मिली कि बड़ी संख्या में लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शिक्षक के शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटनास्थल पेठिया गाछी से शिक्षक के शव को उठा कर फाटक चौक के निकट मुख्य पथ पर रख कर नारेबाजी शुरू कर दी. इस घटना के बाद आस-पास के बाजार बंद हो गये. सड़कों पर वीरानगी छा गयी. चारों तरफ शिक्षक हत्याकांड की गूंज दिखाई पड़ने लगी. मंसूरचक-मालती पिपरा पथ के जाम हो जाने से घंटों आवागमन ठप रहा. नतीजा हुआ कि आने-जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ मृत शिक्षक की लोकप्रियता को दरसा रहा था. बताया जाता है कि उक्त शिक्षक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उपस्थित लोगों की भीड़ की आंखों में छलक रहे आंसू से आनेवाले लोग भी गमगीन बने हुए थे. इस मौके पर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग जिला पुलिस प्रशासन से की. टायर जला कर आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रकट किया. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने शिक्षक को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद भी अपराधी हथियार हवा में लहराते हुए भाग निकला लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. इसी बात को लेकर लोगों को पुलिस के प्रति आक्रोश दिखाई पड़ रहा था. हालांकि घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है. मंसूरचक थाने की पुलिस ने लोगों को विश्वाश दिलाया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस शीघ्र अपनी गिरफ्त में ले लेगी. प्रभारी प्रधानाध्यापक की हत्या के बाद आस-पास के स्कूलों के शिक्षकों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. विभिन्न विद्यालयों में शोकसभा का आयोजन कर मृत शिक्षक के प्रति श्रद्धांजलि दी गयी.

Next Article

Exit mobile version