लोहियानगर में मां के दरबार में आरती में उमड़ती है महिलाओं की भीड़

लोहियानगर में मां के दरबार में आरती में उमड़ती है महिलाओं की भीड़ तसवीर-17-आरती में शामिल महिलाएंबेगूसराय (नगर). शहर के सबसे घनी आबादीवाले लोहियानगर में मां की अाराधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाती है. सर्वमंगला पूजा समिति के द्वारा जहां इस बार आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं मां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 9:23 PM

लोहियानगर में मां के दरबार में आरती में उमड़ती है महिलाओं की भीड़ तसवीर-17-आरती में शामिल महिलाएंबेगूसराय (नगर). शहर के सबसे घनी आबादीवाले लोहियानगर में मां की अाराधना बड़े ही भक्ति भाव से की जाती है. सर्वमंगला पूजा समिति के द्वारा जहां इस बार आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं मां की प्रतिमा को भी इस बार बाहर के कारीगरों के द्वारा तैयार किया जा रहा है. लोहियानगर दुर्गा मंडप की सबसे बड़ी विशेषता है कि नवरात्र शुरू होने के बाद प्रत्येक दिन संध्या में महिलाओं की भीड़ आरती के लिए उमड़ पड़ती है. दूर-दूर से भक्त पहुंच कर मां की आरती में शरीक होते हैं. शाम के समय में मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है. विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच आरती का आयोजन किया जाता है. इस आरती के आयोजन में भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के पदाधिकारी ब्रजेश कुमार प्रिंस, आजाद सहनी, कन्हैया झा, मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी पूरी तरह से मुश्तैद रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version