सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की मॉनीटरिंग

सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की मॉनीटरिंगतसवीर 6,- शांति समिति की बैठक में उपस्थित गण्यमान्य लोग शांति समिति की हुई बैठक, 23 तक हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्देशनीमाचांदपुरा. दुर्गापूजा और मुहर्रम के मद्देनजर गुरुवार को नीमाचांदपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की मॉनीटरिंगतसवीर 6,- शांति समिति की बैठक में उपस्थित गण्यमान्य लोग शांति समिति की हुई बैठक, 23 तक हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन करने का निर्देशनीमाचांदपुरा. दुर्गापूजा और मुहर्रम के मद्देनजर गुरुवार को नीमाचांदपुरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अमित कुमार ने की. थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गापूजा मेले में सीसीटीवी के जरिये मॉनीटरिंग की जायेगी. इसको लेकर थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश भी दिया है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सिर्फ भक्ति गीत ही बजेगी. मेले के आयोजन के लिए लाइसेंस बनवाने की सलाह दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नवमी व दशमी को इलाके में पूर्णत: शराबबंदी रहेगी. मेले में आॅर्केष्ट्रा का आयोजन करानेवाली पूजा समितियों को एसडीओ कार्यालय से अनुमति लेना अनिवार्य है. मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने को अनुरोध पुलिस पदाधिकारियों से किया. थानाध्यक्ष के अनुसार क्षेत्र की आठ जगहों पर दुर्गा मेले का आयोजन किया जाता है. 23 अक्तूबर तक हर हाल में प्रतिमाओं का विसर्जन करने की बात कही. प्रतिमा विसर्जन को लेकर रूट चार्ट भी थाने को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुहर्रम में ताजिया निकालने के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात रहेगी. बैठक में सअनि संजय सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सहनी, सरपंच चंद्रकांत पोद्दार, उपमुखिया जितेंद्र कुमार, ब्रजेश सिंह, भोला यादव, दिनेश कुमार, चुन्नु महाराज आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version