शीघ्र बहुरेंगे डायट शाहपुर के दिन

शीघ्र बहुरेंगे डायट शाहपुर के दिन तसवीर 7- निर्माणाधीन भवनलाखो. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), शाहपुर को जल्द ही भूतबंगले से निजात मिलने का आसार है. इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम, पटना द्वारा डायट भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ एक लाख 12 हजार 394 रुपये की राशि आवंटित की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

शीघ्र बहुरेंगे डायट शाहपुर के दिन तसवीर 7- निर्माणाधीन भवनलाखो. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), शाहपुर को जल्द ही भूतबंगले से निजात मिलने का आसार है. इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम, पटना द्वारा डायट भवन निर्माण के लिए 10 करोड़ एक लाख 12 हजार 394 रुपये की राशि आवंटित की गयी है. उपप्राचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य 25 फरवरी, 16 को काम समाप्त किया जाना है. कार्य की गति देखने से लग रहा है कि नियत समय पर कार्य समापन कर संस्थान को कंसट्रक्शन कंपनी सौंप देगा. उन्होंने बताया कि उक्त राशि से शैक्षणिक भवन, प्राचार्य भवन एवं छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है. इस भवन के निर्माण पूर्ण होने पर इस संस्थान की रौनकता में चार-चांद लगेगी. उक्त भवन निर्माण विभागीय जेइ के नेतृत्व में भूकंपरोधी बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version