कारखाने में चोरी के दौरान पांच चोर गिरफ्तार

कारखाने में चोरी के दौरान पांच चोर गिरफ्तार बीहट़ बंद पड़ा बरौनी खाद कारखाना परिसर में बुधवार की अहले सुबह चोरी करते पांच कुख्यात अपराधियों को ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों के सहयोग से एफसीआइ थाने ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मल्हीपुर बिंदटोली निवासी सुनील बिंद, दिवाली बिंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

कारखाने में चोरी के दौरान पांच चोर गिरफ्तार बीहट़ बंद पड़ा बरौनी खाद कारखाना परिसर में बुधवार की अहले सुबह चोरी करते पांच कुख्यात अपराधियों को ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों के सहयोग से एफसीआइ थाने ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मल्हीपुर बिंदटोली निवासी सुनील बिंद, दिवाली बिंद व सुरेंद्र बिंद , योगेंद्र निषाद तथा बछवाड़ा थाने के चमथा राजन पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में कारखाने के इंचार्ज सियाशरण शर्मा ने कांड संख्या 374/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version