शक्षिक हत्या के विरोध में मौन जुलूस
शिक्षक हत्या के विरोध में मौन जुलूस मंसूरचक . प्रखंड के सभी शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय से मौन जुलूस निकालते हुए मेन बाजार मंसूरचक, थाना रोड समसा आदि स्थान होकर प्रखंड पर पुन: पहुंच कर समाप्त कर दिया. सभी शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी प्रधान मो महमूद आलम के हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तार करने की […]
शिक्षक हत्या के विरोध में मौन जुलूस मंसूरचक . प्रखंड के सभी शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय से मौन जुलूस निकालते हुए मेन बाजार मंसूरचक, थाना रोड समसा आदि स्थान होकर प्रखंड पर पुन: पहुंच कर समाप्त कर दिया. सभी शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी प्रधान मो महमूद आलम के हत्यारों के शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी.