72 घंटे के अंदर शक्षिक हत्याकांड का किया जायेगा खुलासा : एसपी

मंसूरचक : 14 अक्तूबर को दिनदहाड़े प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की हुई हत्या के बाद देर रात एसपी मनोज कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. एसपी के साथ एएसपी कुमार मयंक, डीएसपी हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ राकेश कुमार झा, बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:27 PM

मंसूरचक : 14 अक्तूबर को दिनदहाड़े प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम की हुई हत्या के बाद देर रात एसपी मनोज कुमार ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया. एसपी के साथ एएसपी कुमार मयंक, डीएसपी हरिशंकर प्रसाद, एसडीओ राकेश कुमार झा, बीडीओ डॉ अशोक कुमार चौधरी, सीओ धीरज कुमार, बछवाड़ा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. एसपी ने शव के साथ प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों को शांत कराया.

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि हम भी आप सबों के समाज का ही बेटा हूं. इस घटना से काफी आहत हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना कांड में किसी सफेदपोश का हाथ लग रहा है, जिसका पता लगाने में पुलिस जुट गयी है. एसपी ने पीड़ित परिवार समेत आस-पास के लोगों को भरोसा दिलाया कि 72 घंटे के अंदर शिक्षक हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने इस मामले में आमलोगों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को 20 लाख रुपया, एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे. एसपी ने भरोसा दिलाया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद ऊपर के अधिकारियों के पास उनकी मांग को रखा जायेगा. इसके बाद लोग शांत हुए और पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मौके पर मंसूरचक पंचायत के मुखिया रजी आलम राजू, मौलाना गालिब साहब, शिक्षक संघ के नेता मो इकरामुल हुसैन, अशोक कुमार चौधरी, मो शमीम, अमीनउद्दीन, रामदेव राय, अवधेश कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.