शक्षिक हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस
मंसूरचक : प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में मृत शिक्षक के बड़े भाई मो मंसूर आलम ने थाना कांड संख्या 68/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया है. मो मंसूर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि महमूद यूको बैंक शाखा मंसूरचक […]
मंसूरचक : प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद आलम हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में मृत शिक्षक के बड़े भाई मो मंसूर आलम ने थाना कांड संख्या 68/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया है.
मो मंसूर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि महमूद यूको बैंक शाखा मंसूरचक से 30 हजार रुपया निकाल कर बाइक से बीआरसी मंसूरचक जा रहा था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने दिन के दो बज कर 30 मिनट पर पेठिया गाछी के निकट बाइक और रुपया छीन कर उसकी हत्या कर दी.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने पुलिस बल के साथ अपराधियों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने इस मौके पर पीड़ित परिवार और क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि आपलोगों का सहयोग पुलिस को मिला तो शीघ्र ही इस घटना की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.
इधर शिक्षक हत्याकांड के बाद पीड़ित के घर मातमपुरसी के लिए लोगों का पहुंचना जारी है. लोगों की भीड़ को देख मृत शिक्षक का मासूम पुत्र फफक पड़ता है. उपस्थित लोगों की आंखें इस दृश्य को देख कर भर जाती है.