बेगूसराय में शुरू हुई नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट,तसवीर-15-कलस्टर मीट में खिलाड़ी के साथ जिलाधिकारी व अन्य अतिथिइटवा डीएवी में शुरू हुआ आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन बेगूसराय (नगर). बीएमपी, बेगूसराय के मैदान में 25 डीएवी स्कूलों के 1500 खिलाड़ियों का जमघट गुरुवार से लग गया. डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर जोन का नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहा कि खेल ही देश को एक सूत्र में पीरो सकता है, क्योंकि खेल में एकजुट होकर जीतने की भावना प्रबल होती है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के तहत विभिन्न विधाओं में होनेवाले खेलों का प्रदर्शन करने की नसीहत दी. इस मौके पर स्वागत भाषण करते हुए इटवा डीएवी के प्राचार्य बी आनंद कुमार ने कहा कि यहां आयोजन होना बेगूसराय की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती प्रदान करता है. यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के वाइस चेयरमेन डॉ एमसी शर्मा, एआरडी एस के झा, एआरडी भागलपुर केके सिन्हा, बीएमपी आठ समादेष्टा सुधीर कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संबोधित किया. उद्घाटन के पहले दिन 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान इटवा बेगूसराय, द्वितीय सीतामढ़ी, तृतीय समस्तीपुर, बालिका वर्ग में प्रथम प्रज्ञा, डीएवी इटवा, द्वितीय नेहा, समस्तीपुर, तृतीय काजल, समस्तीपुर, डिस्कस बालक प्रथम डीएवी महाराजगंज, द्वितीय नरकटियागंज, तृतीय बीआरडीएवी आइओसी, लांग जंप बालक प्रथम महाराजगंज, द्वितीय समस्तीपुर, तृतीय सीवान, शॉटपुट बालिका प्रथम पूर्णिया, द्वितीय इटवा ने अपनी जगह ली.
BREAKING NEWS
बेगूसराय में शुरू हुई नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट,
बेगूसराय में शुरू हुई नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट,तसवीर-15-कलस्टर मीट में खिलाड़ी के साथ जिलाधिकारी व अन्य अतिथिइटवा डीएवी में शुरू हुआ आयोजन, डीएम ने किया उद्घाटन बेगूसराय (नगर). बीएमपी, बेगूसराय के मैदान में 25 डीएवी स्कूलों के 1500 खिलाड़ियों का जमघट गुरुवार से लग गया. डीएवी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरपुर जोन का नेशनल स्पोर्ट्स कलस्टर मीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement