संत जोसेफ स्कूल में मना डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन

संत जोसेफ स्कूल में मना डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन तसवीर-16(आवश्यक) -डॉ कलाम के जन्मदिन समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर-18-जागरू कता अभियान में शामिल बच्चेबेगूसराय (नगर). शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाया गया. ज्ञात हो कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 7:13 PM

संत जोसेफ स्कूल में मना डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन तसवीर-16(आवश्यक) -डॉ कलाम के जन्मदिन समारोह में उपस्थित अतिथितसवीर-18-जागरू कता अभियान में शामिल बच्चेबेगूसराय (नगर). शहर के संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का जन्मदिन मनाया गया. ज्ञात हो कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने विद्यालय के मुख्य शैक्षणिक भवन का नामकरण डॉ कलाम एकेडमिक ब्लॉक के रूप में किया था. आज उनके जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ कलाम के प्रति हमारा सलाम एवं सम्मान तभी सार्थक होगा, जब हम उनके पदचिह्नों पर चलने का काम करेंगे. विद्यालय परिसर में जन्म दिवस समारोह मनाने के बाद निदेशक के आह्वान पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षकों व कर्मियों ने डॉ कलाम के प्रेरक विचारों की तख्ती लेकर लोगों को जागरूक किया. उक्त जागरूकता अभियान शहर के विभिन्न भागों से निकल कर पुन: विद्यालय पहुंचा. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य एबी झा ने डॉ कलाम के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित रहा. ऐसे देशभक्त के पदचिह्नों पर ही देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सकता है. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कुमार पल्ल्व ने डॉ कलाम के द्वारा देश के प्रति उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version