profilePicture

दर्जनों ब्रेकरों से राहगीरों की परेशानी बढ़ी

दर्जनों ब्रेकरों से राहगीरों की परेशानी बढ़ी साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम गांव से मतुनरोई ढाला तक पीसीसी सड़क में दर्जनों स्थानों पर ब्रेकर के चलते लोगों को आवागमन में फजीहत झेलना पड़ रही है. ब्रेकर बनाने को सिलसिला भी लगातार जारी है. कई स्थानों पर तो बिजली का पोल सड़क पर रख कर ब्रेकर बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

दर्जनों ब्रेकरों से राहगीरों की परेशानी बढ़ी साहेबपुरकमाल. सनहा पश्चिम गांव से मतुनरोई ढाला तक पीसीसी सड़क में दर्जनों स्थानों पर ब्रेकर के चलते लोगों को आवागमन में फजीहत झेलना पड़ रही है. ब्रेकर बनाने को सिलसिला भी लगातार जारी है. कई स्थानों पर तो बिजली का पोल सड़क पर रख कर ब्रेकर बनाने का कार्य किया गया है. इससे वाहनचालकों और सवारियों को भारी कठिनाइयां हो रही हैं. सनहा के ग्रामीणों का कहना है कि पहले एक व्यक्ति ने ब्रेकर बनाया. फिर देखा-देखी कई लोगों ने अपने घरों के सामने ब्रेकर बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version