दो प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क बदहाल

दो प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क बदहाल तसवीर 1- बदहाल पड़ी सड़कलाखो. दो पंचायतों वे दो प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क बदहाल स्थिति में पड़ी है. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के धबौली पंचायत स्थित कोठिया को मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा को जोड़नेवाली सड़क जर्जरता पर आंसू बहा रही है. ईंट सोलिंग से बनी यह सड़क जगह-जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

दो प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क बदहाल तसवीर 1- बदहाल पड़ी सड़कलाखो. दो पंचायतों वे दो प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क बदहाल स्थिति में पड़ी है. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के धबौली पंचायत स्थित कोठिया को मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा को जोड़नेवाली सड़क जर्जरता पर आंसू बहा रही है. ईंट सोलिंग से बनी यह सड़क जगह-जगह गड्डे में परिणत हो गया है. बरसात के मौसम में इस सड़क पर चलना खतरों से खोली नहीं है. अब तक दर्जनों राहगीर का हाथ-पैर टूट चुका है. ग्रामीण देवेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद शर्मा, टुनटुन शर्मा, गणेश सिंह, शशि भूषण सिंह, योगेंद्र सिंह एवं रामरतन सिंह आदि ने बताया कि इस सड़क निर्माण के लिए वर्ष 12-13 में राशि आवंटित की गयी थी लेकिन संवेदक से रंगदारी मांगने एवं सड़क की बगल के जमीन मालिकों द्वारा मिट्टी कटाई पर रोक लगाने की वजह से निर्माण कार्य बाधित हो गया है.

Next Article

Exit mobile version