जलजमाव से महामारी की आशंका

जलजमाव से महामारी की आशंका तसवीर 4- सड़क पर जलजमाव का नजाराखोदाबंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत योगीडीह गांव में मुख्य पथ पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. चलकी योगीडीह मुख्य पथ पर योगीडीह गांव में सड़क पर विगत छह माह से जल जमा हुआ है. जल की निकासी नहीं होने से पथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

जलजमाव से महामारी की आशंका तसवीर 4- सड़क पर जलजमाव का नजाराखोदाबंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत योगीडीह गांव में मुख्य पथ पर जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. चलकी योगीडीह मुख्य पथ पर योगीडीह गांव में सड़क पर विगत छह माह से जल जमा हुआ है. जल की निकासी नहीं होने से पथ पर दो फुट ऊंचाई तक जलजमाव है. पानी के सड़ने से जहां चारों ओर बदबू फैल रही है. वहीं सड़क पर चलना भी दूभर है. खास बात यह है कि खोदाबंदपुर, छौड़ाही व चेरिया बरियारपुर प्रखंडों को जोड़नेवाली सड़क की बदहाली पर किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. स्थिति ऐसी हो गयी है कि यहां कभी भी महामारी हो सकती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version