अपराधियों ने दंपती की गोली मार कर की हत्या

अपराधियों ने दंपती की गोली मार कर की हत्याघटना के बाद लोगों में दहशत, हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस गत चार दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आपराधिक गिरोहों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताबड़तोड़ घट रही घटनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

अपराधियों ने दंपती की गोली मार कर की हत्याघटना के बाद लोगों में दहशत, हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस गत चार दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए आपराधिक गिरोहों के द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताबड़तोड़ घट रही घटनाओं से जहां पुलिस प्रशासन का भी सिरदर्द बढ़ गया है, वहीं आमलोगों की नींद हराम हो गयी है. भगवानपुर. तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में हथियार से लैस अपराधियों ने उस समय पति-पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. जब दोनों पति-पत्नी गुरुवार की रात में अपने डेरा पर सो रहे थे. मृतक की पहचान महेशपुर निवासी 45 वर्षीय राजकुमार पासवान एवं 40 वर्षीया सुनिता देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी बलान नदी के किनारे अपने डेरा पर सो रहे थे. इसी क्रम में रात्रि एक बजे हथियार से लैस अपराधी डेरा पर आ धमके. बताया जाता है कि बगैर कुछ कहे अपराधियों ने पति-पत्नी पर गोली चला दी, जिसमें दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जिलावासी पुलिस प्रशासन से आपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि पर अंकुश लगाने की मांग की है. घटना को अंजाम देने के बाद भी अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकला. इस घटना की सूचना जैसे ही अहले सुबह लोगों को मिली कि बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. बाद में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. इसके बाद तेयाय ओपी अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर थाने के जेएसआइ बालमुकुंद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने एवं अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version