जीडी कॉलेज में प्रधानाचार्य को शक्षिकों व कर्मियों ने दी विदाई

जीडी कॉलेज में प्रधानाचार्य को शिक्षकों व कर्मियों ने दी विदाईतसवीर-10 -विदाई समारोह में प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य का स्वागत करते शिक्षक व छात्र नेताप्रधानाचार्य के कुशल कार्यों की हुई सराहना बेगूसराय (नगर). जो समय मेरे लिए प्रकृति ने तय किया था. उस समय को मैं देख रहा हूं. मैं कभी सोचा भी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

जीडी कॉलेज में प्रधानाचार्य को शिक्षकों व कर्मियों ने दी विदाईतसवीर-10 -विदाई समारोह में प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य का स्वागत करते शिक्षक व छात्र नेताप्रधानाचार्य के कुशल कार्यों की हुई सराहना बेगूसराय (नगर). जो समय मेरे लिए प्रकृति ने तय किया था. उस समय को मैं देख रहा हूं. मैं कभी सोचा भी नहीं था कि मैं जीडी कॉलेज का प्रधानाचार्य बनूंगा. यहां की मिट्टी और पानी मेरे शरीर में है. इसके पहले मेरे पिताजी और ससुर ने एक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे. उक्त बातें जीडी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कॉलेज के राष्ट्रकवि दिनकर सभागार में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने छात्र संगठनों के द्वारा किये गये आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि जब भी ये छात्र संगठन अपनी मांगों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट कराते थे, तो मैं महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक निराकरण कराने की दिशा में सकारात्मक पहल करता था. उन्होंने शिक्षकों, कर्मियों व मीडिया कर्मियों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की. समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन अंगरेजी के विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने किया. अध्यक्षता करते हुए प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि डॉ तपन ने महाविद्यालय के बाह्य सौंदर्यता के लिए कठिन तप किया. महाविद्यालय उनके कृतित्व को याद रखेगा. इस मौके पर समारोह को शिक्षक संघ के सचिव लालबहादूर सिंह, आरसीएस कॉलेज के प्राचार्य रामअवधेश सिंह, प्रो राघवेश मिश्रा, हेमचंद्र झा, रामअकबाल सिंह, एनएसयूआइ के निशांत कुमार, विद्यार्थी परिषद के अजित चौधरी समेत अन्य छात्र नेताओं ने संबोधित किया. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन प्रो विजय मोहन सिंह ने किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ शांडिल्य कॉलेज का प्रभार जीडी कॉलेज के वरीय प्राध्यापक विजय मोहन सिंह को सौंप कर यहां से विदा हुए.

Next Article

Exit mobile version