लगातार जिले में हो रही हत्या से दहल उठा है बेगूसराय जिला, चार दिनों में छह लोगों की हत्या

लगातार जिले में हो रही हत्या से दहल उठा है बेगूसराय जिला, चार दिनों में छह लोगों की हत्यातसवीर-14-बरौनी में शुक्रवार की शाम युवक की हत्या के बाद जांच करती पुलिसबेखौफ हैं जिले में अपराधी, दहशत में हैं लोग, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शुरू किया सघन अभियान बेगूसराय (नगर). बेेेगूसराय जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:07 PM

लगातार जिले में हो रही हत्या से दहल उठा है बेगूसराय जिला, चार दिनों में छह लोगों की हत्यातसवीर-14-बरौनी में शुक्रवार की शाम युवक की हत्या के बाद जांच करती पुलिसबेखौफ हैं जिले में अपराधी, दहशत में हैं लोग, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शुरू किया सघन अभियान बेगूसराय (नगर). बेेेगूसराय जिले में इन दिनों अपराध चरम पर पहुंच गया है. पांच दिनों में छह लोगों की हत्या जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यह बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है आखिर चुनाव के बाद अपराधी क्यों बेखौफ हो गये हैं. पुलिस प्रशासन क्या कर रही है. कैसे घर से निकल पायेंगे लोग. कब तक चलती रहेगी गोलियों की तड़तड़ाहट़. ये सारे सवाल लोगों के आस-पास घूम रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन दावा कर रही है कि जल्द ही पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब होगी. केस वन- लाखो सहायक थाना क्षेत्र में 13 अक्तूबर की सुबह में लाखो ओपी क्षेत्र के अयोध्यावाड़ी स्थित एक खाई से 13 वर्षीय होरिल की हत्या अपराधियों ने कर दी. बताया जाता है कि एक दिन पूर्व ही होरिल अपने घर से पूजा देखने के लिए निकला था, जो वापस घर नहीं लौट सका. सुबह में उसका शव खाई से बरामद हुआ. अपराधियों ने उसकी निर्मतापूर्वक हत्या कर दी. अब तक पुलिस इस बालक हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पायी है. नतीजा है कि इस घटना को लेकर अभी भी क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है. : केस टू- 14 अक्तूबर की रात हथियार से लैस अपराधियों ने गढ़पुरा थाना क्षेत्र में होनहार छात्र गोविंद कुमार की उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने मित्र के साथ शौच के लिए जा रहा था. इस छात्र की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसर गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन अब तक हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. नतीजा है कि क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व दहशत बरकरार है. : केस थ्री-14 अक्तूबर को ही अपराधियों ने दिनदहाड़े तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए मंसूरचक थाना क्षेत्र में हथियार से लैस अपराधियों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक मो महमूद की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने शिक्षक के पास से रुपये और उनकी बाइक भी लूट ली थी. शिक्षक की हत्या पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया. घटना के दिन विरोध प्रकट किया गया. लोग शिक्षक के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर अडिग थे. इस घटना के बाद एसपी मनोज कुमार पहुंच कर आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया था कि अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जायेगी, जिसके बाद लोग शांत हुए. लेकिन अब तक शिक्षक का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अब भी इस घटना को लेकर मंसूरचक इलाके में आक्रोश का वातावरण बना हुआ है. : केस फोर-16 अक्तूबर की रात में बरौनी रेल थाने के जगजीवन रेल मार्केट में हथियार बंद अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक मधुरापुर निवासी अशोक सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए भाग निकला. बरौनी रेल मार्केट में यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व भी होटल मालिक मधु कुमार की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. लगातार हो रही हत्या से रेल मार्केट बरौनी के व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. अब भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाये हैं. आमलोगों का कहना है कि जब तक पुलिस प्रशासन अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ठोस कदम नहीं उठाती है, तब तक लोगों की नींद हराम बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version