डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर

डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया जौहरतसवीर-16-अंतिम दिन खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीझांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहा, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित बेगूसराय(नगर). तीन दिनों से इटवा डीएवी में चल रहा खेल महोत्सव शनिवार को प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही संपन्न हो गया. समापन समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:55 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया जौहरतसवीर-16-अंतिम दिन खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ीझांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोहा, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित बेगूसराय(नगर). तीन दिनों से इटवा डीएवी में चल रहा खेल महोत्सव शनिवार को प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ही संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएमपी कमांडेंट सुधीर कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन बेगूसराय के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक खिलाड़ियों ने जिस उत्साह के साथ विभिन्न विधाओं में खेल का प्रदर्शन किया है. इसके लिए प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने इस आयोजन के लिए इटवा डीएवी को भी बधाई दी. इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर यू प्रसाद थे. उन्होंने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए डीएवी के प्रतिभागियों को बधाई दी. इस मौके पर एचएफसी डीएवी के द्वारा रंगारंग झांकी एवं संगीत शिक्षिका सुप्रिया तथा डीएवी बेगूसराय के संगीत शिक्षक अंजनी कुमार एवं सुभाष के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों का मन मोह लिया. ज्ञात हो कि इस आयोजन को लेकर इटवा डीएवी के संगीत शिक्षक अंजनी कुमार के द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कई दिनों से तैयार करवाया जा रहा था. इसी का नतीजा हुआ कि यह आयोजन सफल रहा. इस प्रतियोगिता में डीएवी, बेगूसराय के विकास तथा समस्तीपुर डीएवी के विकास संयुक्त रूप से चैंपियन तथा समस्तीपुर डीएवी की प्रकृति ने लड़कियों में चैंपियन की बाजी मारी. वहीं ऑल ओवर चैंपियन में डीएवी, समस्तीपुर विजेता एवं इटवा डीएवी, बेगूसराय उपविजेता रहा. तीन दिनों के इस आयोजन को लेकर इटवा डीएवी का प्रांगण प्रतिभागियों व अतिथियों से गुलजार रहा. इटवा डीएवी के प्राचार्य बी आनंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों एवं अन्य अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version